Sorting by

×

टीम इंडिया की Victory Parade के लिए T20 WC चैंपियंस की बस तैयार, मुंबई के मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े तक सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाक चौबंद

 टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर रोहित शर्मा एंड कंपनी स्वदेश लौट आई है। गुरुवार को सुबह तड़के भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची, जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। शाम को पूरा स्क्वॉड मुंबई में विक्ट्री परेड के लिए पहुंचेगा। इसके लिए मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम में तक पूरी तैयारी की जा रही है। साथ ही इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। 
फिलहाल, टीम इंडिया प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के बाद दोपहर तक मुंबई के लिए रवाना होगी। जहां शाम 5 बजे से विक्टरी परेड निकाली जाएगी। इसके लिए टी20 वर्ल्ड कप चैंपियंस की बस पूरी तरह से तैयार हो गई है। इस बस को भआरतीय टीम का रंग यानी नीला रंग दिया गया है। बस के चारों तरफ भारतीय टीम की ट्रॉफी संग जश्न मनाते हुए तस्वीरें लगाई गई हैं। 

#WATCH | Maharashtra | Bus that is to be used in Victory Parade of the Indian Cricket Team reaches Marine Drive.

Team India will shortly depart from Delhi to Mumbai, where a victory parade is scheduled from Marine Drive to Wankhede Stadium. pic.twitter.com/PT7OTJatqZ

— ANI (@ANI) July 4, 2024

भारतीय टीम की ओपन बस परेड शाम 5 बजे से नरीमन प्वाइंट से शुरू होगी। बस यहां से सीधे वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेगी। स्टेडियम में शा 7 बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना है। 
मुंबई में भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम
दोपहर 2 बजे तक दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना
शाम 5 बजे- नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड
शाम 7 बजे- धन राशि वितरण कार्यक्रम

Indian team bus is getting ready for the grand victory parade 🇮🇳🏆🎉 pic.twitter.com/UEZVtAuJW1

— Sanju Samson Fans Page (@SanjuSamsonFP) July 4, 2024

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top