ओवल में भारत की बेहतरीन जीत के बाद हर किसी के चेहरे पर खुशी थी। पांचवें दिन की सुबह भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड को 35 रन बनाने से रोकने और चार विकेट चटकाने के इरादे से मैदान पर उतरे। जल्द ही सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने माहौल बदला और भारत को 6 रन से ऐतिहासिक जीत दिला दी।
मैदान पर खुशी की लहर दौड़ गई। खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले से लगाया लिया तो इंडियन ड्रेसिंग रूम में भी जश्न का माहौल था। बीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल पर सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में सबकुछ समेटा हुआ है। तनाव, खुशी, पीड़ा, निराशा और आखिर में जश्न… टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर किसी बच्चे की तरह कूद रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में सन्नाटा है। डर है, छटपटाहट है। जीत की बेसब्री है और है खूब सारा इमोशन। सिर्फ गौतम गंभीर ही बच्चों की तरह जश्न नहीं मना रहे थे बल्कि भारत के सहायक कोच रयान टेन डोइशेट भी उछल रहे थे। बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने तो गंभीर को गोद में उठा लिया। भारत के फिजियो एड्रियन ले रॉक्स स्थिर खड़े नहीं रह सके। आखिरकार, वे सभी एक-दूसरे से गले मिले।
𝗕𝗲𝗹𝗶𝗲𝗳. 𝗔𝗻𝘁𝗶𝗰𝗶𝗽𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻. 𝗝𝘂𝗯𝗶𝗹𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻!
Raw Emotions straight after #TeamIndia‘s special win at the Kennington Oval 🔝#ENGvIND pic.twitter.com/vhrfv8ditL
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025