आईसीसी ने संजोग गुप्ता को मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ नियुक्त किया है। संजोग वैश्विक मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में जाना माना चेहरा हैं। उन्होंने 7 जुलाई से अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसके साथ ही वह अब तक आईसीसी इतिहास के 7वें सीईओ हैं। उनकी नियुक्त पर आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा कि, संजोग के पास खेल रणनीति और व्यावसायीकरण का काफी अनुभव हैं जो आईसीसी के लिए अमूल्य होगा।
संजोग की नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया है। उनका भी मानना है कि ओलंपिक में शामिल होने से क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर और प्रसिद्धि मिलेगी, ये इस खेल को लिए अच्छी बात है। इस पद के लिए 25 देशों से 2,500 से ज्यादा आवेदन आए थे। आईसीसी की एचआर और रेम्यूनरेशन कमेटी ने 12 उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया। इस पद के लिए अंतिम चयन नॉमिनेशन कमेटी ने किया। बोर्ड ने सभी की सहमति से संजोग गुप्ता को नया सीईओ नियुक्त किया।
वहीं संजोग ने कहा कि, ये मौका पाना सौभाग्य की बात है, खासकर ऐसे समय में जब क्रिकेट अभूतपूर्व विकास के लिए तैयार है और दुनिया भार में लगभग 2 बिलियन फैंस का समर्थन प्राप्त है। खेल के लिए ये रोमांचक समय है क्योंकि प्रमुख आयोजनों का कद बढ़ रहा है। व्यावसायिक रास्ते बढ़ रहे हैं और महिलाओं के खेल जैसे मौके लोकप्रियता के पैमाने पर बढ़ रहे हैं। लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट का शामिल होना दुनिया में क्रिकेट को और ऊंचाई पर ले जाएगा। मैं क्रिकेट के विकास के अगले चरण में योगदान देने इसके वैश्विक पदचिह्न का विस्तार करने, फैंस अनुभव को बढ़ाने और हमारी मजबूत नींव पर निर्माण करने के लिए आईसीसी सदस्य बोर्डों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।
कौन हैं संजोग गुप्ता
फिलहाल, संजोग गुप्ता जियो स्टार में स्पोर्ट्स एंड एक्सपीरियंस के सीईओ थे। उन्हें इस क्षेत्र में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। वह पत्रकार रह चुके हैं 2004 में वह स्टार न्यूज इंडिया से जुड़े थे। इसके बाद उन्होंने कई मीडिया संस्थानों में काम किया। 2020 में वह डिज्नी स्टार के स्पोर्ट्स हेड बने, 2024 में डिज्नी स्टार और वाइकाम-18 के मर्ज होने के बाद वह जियो स्टार के सीईओ बने।