Sorting by

×

ग्लेन मैक्सवेल ने लिया बड़ा रिस्क, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हो सकती है टीम में वापसी

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी अगले महीने हो सकती है। ग्लेन मैक्सवेल को उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैचों तक फुल फिटनेस हासिल कर लेंगे। दरअसल, मैक्सवेल ने अपनी दाहिनी कलाई की सर्जरी कराई है।
 
बता दें कि, माउट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले नेट सत्र के दौरान टीम के साथी मिचेल ओवेन का शॉट कलाई पर लगने से ग्लेन मैक्सवेल इंजर्ड हो गए थे। उन्हें भारत के खिलाफ 29 और 31 अक्तूबर को होने वाले पहले दो टी20 मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया है। 
वहीं मैक्सवेल ने मेलबर्न में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, मुझे लगता है कि पिछले हफ्ते सर्जरी कराने से मुझे भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलने की थोड़ी उम्मीद जगी है। इसके लिए मुझे जल्द से जल्द फिटनेस हासिल करनी होगी। गौरतलब है कि, मैक्सवेल ने जल्द से जल्द फिटनेस हासिल करने के लिए सर्जरी का विकल्प चुना, ताकि वह भारत के साथ होने वाली सीरीज के अंतिम तीन मैचों के लिए उपलब्ध रह सकें। ये मैच होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन में खेले आएंगे। 
उन्होंने आगे कहा कि, मैंने सर्जरी इसलिए करवाई, क्योंकि मुझे दो विकल्प दिए गए थे या तो मैं भारत के खिलाफ सीरीज से हट जाऊं या उसमें खेलने के लिए अपनी उम्मीद कायम रखूं। मैंने सर्जरी का विकल्प चुना। इससे मेरी उस सीरीज में खेलने की उम्मीद बनी रहेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं बीबीएल के लिए पहले ही तैयार हो जाऊंगा और मुझे लगता है कि इससे मुझे शारीरिक तौर पर पूरी तरह से फिट रहने में मदद मिलेगी। 
बुधवार मैक्सवेल ने कहा कि, उनकी कलाई से प्लास्टर हटा दिया गया था और अब वे कुछ समय तक उसे सुरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक की पट्टी पहनेंगे, लेकिन उन्हें कलाई को फिर से हिलाने-डुलाने की पूरी छूट दे दी गई है। टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं। मैक्सवेल ने कहा कि, मैं इस समय सचमुच बीबीएल के पहले दौर के बारे में सोच रहा हूं। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top