Sorting by

×

क्वेना मफाका की कातिलाना गेंदबाजी, 11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज

 रविवार को साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। मफाका ने डार्विन में खेले जा रहे पहले मुकाबले में 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने का पूरा प्रयास किया। हालांकि, टिम डेविड के 83 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने डार्विन के मारारा क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 
तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए, जोकि किसी अफ्रीकी गेंदबाज द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाप सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। अपना नौवां टी20 मैच खेल रहे इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लगातार रन बनाने के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले काइल एबॉट ने 2014 में एडिलेड में 4ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए थे। 
तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने मिचेल ओवन और फिर बेन को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने टिम डेविड और एडम जंपा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और उसे 30 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिश और कप्तान मिचेल मार्श रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कैमरून ग्रीन और टिम डेविड ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। 
छठे ओवर में लुंगी एन्गिडी ने कैमरून ग्रीन को आउटकर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटक दिया। कैमरून ग्रीन ने 13 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए 35 रनों की पारी खेली। इसके बाद मिचेल ओवेन और ग्लेन मैक्सवेल सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस दौरान टिम डेविड एक छोर थामे रन बनाते रहे। बेन ड्वारश्विस, एडम जम्पा एक रन बनाकर आउट हुए। 19वें ओवर में लुंगी एग्निडी ने टिम डेविड को बोल्ड कर आउट किया। टिम डेविड ने 52 गेंदों में आठ छक्के और चार चौके लगाते हुए 83 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 178 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट नेथन एलिस रन आउट के रूप में गिरा। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top