वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दूसरे सीजन की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और इस बार इस लीग का फाइनल मुकाबला 2 जुलाई को खेला जाएगा। इस सीजन में भी कुल 6 टीम खिताबी जीत हासिल करने के लिए एक-दूसरे से बिड़ेंगी। इंडियाा लीडेंड्स फिर से युवराज सिंह की कप्तानी में दूसरी बार खिताब जीतने को बेताब है।
इस लीग के पहले सीजन में इंडिया ने युवराज सिंह की कप्तानी में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। पिछले सीजन में युवराज सिंह की कप्तानी में जो टीम खेली थी उसमें और इस सीजन में खेलने वाली टीम में काफी बदलाव आया है। पहले सीजन में खेलने वाले कई खिलाड़ी इस सीजन में खेलते हुए नहीं दिखेंगे तो वहीं इस सीजन में इंडिया टीम में शिखर धवन के अलावा 5 और खिलाड़ियों की एंट्री हुई है।
इस सीजन में इंडिया लीजेंड्स टीम में जिन खिलाड़ियों की एंट्री हुई है उसमें शिखर धवन, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, सिद्धार्थ कौल और वरुण एरोन शामिल हैं। इनमें धवन सलामी बल्लेबाज हैं तो वहीं पीयूष चावला स्पिनर हैं। इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे जबकि सिद्धार्थ कौल और वरुण एरोन तेज गेंदबाज की भूमिका टीम के लिए निभाएंगे। इनके अलावा पिछले सीजन के खिलाड़ी जो इस बार खेलते हुए नजर नहीं आएंगे उनमें राहुल शुक्ला, अनुरीत सिंह, धवल कुलकर्णी, आरपी सिंह, नमन ओझा, सौरव तिवारी और पवन नेगी शामिल हैं।
WCL 2025 के लिए इंडिया लीजेंट्स की पूरी टीम
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैनास इरफान पठान यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण एरोन, अभिमन्यु मिथुन।