Sorting by

×

एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए ऋषभ पंत, PBKS फ्रेंचाइजी ने मजेदार अंदाज में कसा तंज

आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इसमें पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कनरे का फैसला लिया है जो कि अब तक टीम के लिए सही साबित हुआ है। पहले खेलते हुए लखनऊ की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत की तरफ से बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। पंत के फ्लॉप शो को देखकर पंजाब किंग्स ने भी उनके मजे लिए। 
दरअसल, आईपीएल का 18वां सीजन अभी तक ऋषभ पंत के लिए निराशाजनक रहा है। वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इस मैच में पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और तब टीम काफी मुश्किल में थी। फैंस ने सोचा कि पंत इस मुश्किल स्थिति में टीम को संभालेंगे और अच्छी पारी खेलेंगे लेकिन उन्होंने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पंत 5 गेंद खेलकर महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें चलता किया। पंत अपने खराब प्रदर्शन के कारण लगातार सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। पंजाब किंग्स ने भी इस मौके का फायदा उठाया और उनके मजे ले लिए। 
पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल पंत के विकेट को सेलिब्रेट करते दिखे। फ्रेंचाइजी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, टेंशन लेने का नहीं देने का। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top