Sorting by

×

ऋषभ पंत की राह चली दीप्ती शर्मा, एक हाथ से लगाया Six, भारतीय ऑलराउंडर ने रचा इतिहास

भारतीय महिला टीम ने 3 मैच की सीरीज के पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। भारतीय महिला टीम की ये पिछले 12 वनडे में 11वीं जीत है। उसका ये सिलसिला दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से शुरू हुआ था। साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सोफिया डंकले और डेविडसन रिचर्ड्सन के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट पर 258 रन बनाए। 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने 48.2 ओवर में 6 विकेट पर 262 रन बनाकर मैच सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली। भारत की जीत में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अहम भूमका निभाई। उन्होंने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 64 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए। भारत और इंग्लैंड की ओर से पूरे मैच में सिर्फ उन्होंने एक ही छक्का लगाया। वह भी एक हाथ से उनको छक्का लगाते देख फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई। 
फैनकोड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दीप्ति शर्मा का एक हाथ से छक्का लगाने वाला वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कुछ यूजर्स ने दीप्ति शर्मा को लीजेंड करार दिया। एक यूजर ने लिखा कि, ये सब लोग कल ही ऋषभ पंत से मिले हैं और उसका असर दिख गया। इस यूजर का संदर्भ शायद भारतीय महिला और भारतीय पुरुष टीम का ब्रिटेन के किंग चार्ल्स से मुलाकात को लेकर था। दो दिन पहले ही एक कार्यक्रम में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम और हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने हिस्सा लिया था। 
दीप्ति शर्मा ने इसके साथ ही इतिहास भी रचा। दीप्ति शर्मा के नाबाद 62 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए छठे या उससे नीचे के क्रम पर खेलते वाली किसी भारतीय महिला बैटर का सर्वोच्च स्कोर है। दीप्ति शर्मा ने वेदा कृष्णमूर्ति के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है। वेदा कृष्णमूर्ति ने 2016 में विजयवाड़ा में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में नाबाद 52 रन बनाए थे। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top