Sorting by

×

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 242 लोगों की मौत पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने जताया दुख, जानें दोनों ने क्या कहा?

अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान में सवार सभी 242 लोगों की मौत हो गई है। इस दुखद घटना पर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी शोक व्यक्त किया है। क्रैश में सभी 242 लोगों के मृत पाए जाने से विराट कोहली चौंक दए हैं, उन्होंने सभी मृत लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। दूसरी ओर अनुष्का ने भी इमोशनल मैसेज शेयर किया है। 
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करके लिखा कि, आज अहमदाबाद में विमान के क्रैश होने से चौंक गया हूं। जो भी लोग इससे प्रभावित हुए हैं मैं उन सभी के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। दूसरी ओर अनुष्का शर्मा ने लिखा कि, आज अहमदाबाद में प्लेन क्रैश की खबर सुनकर बहुद दुख हुआ। मेरे विचार और प्राथर्नाएं सबके साथ हैं। 
बता दें कि, एयर इंडिया के विमान ने अहमबादा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। विमान आसमान में 1000 मीटर की ऊंचाई भी नहीं पकड़ पाया था तभी मेघानी नगर में एक हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया। इस विमान में सवार 242 यात्री सफर कर रहे थे, जिनमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर्स शामिल रहे। विराट और अनुष्का से पहले खेल जगत की कई हस्तियों ने इस हादसे पर दुख जताया। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top