Sorting by

×

अब IPL में Varun Aron आएंगे नजर, SRH ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन लंदन के लॉर्ड्स में इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे थे। उसी दौरान आईपीएल से उनके लिए एक गुड न्यूज सामने आई। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में वे खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। लेकिन एक टीम के साथ बतौर गेंदबाजी कोच नजर आएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2026 के सीजन से पहले वरुण आरोन को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। 
2016 के सीजन की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वरुण आरोन को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि, हमारे कोचिंग स्टाफ में एक जबरदस्त जुड़ाव हुआ है। वरुण आरोन का हमारे नए बॉलिंग कोच के रूप में स्वागत है। 
वरुण आरोन आईपीएल में 5 टीमों का हिस्सा रहे हैं लेकिन उनको कोचिंग स्टाफ में उस टीम ने शामिल किया है जिसके लिए वो एक भी बार आईपीएल नहीं खेले। वरुण आरोन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और आरसीबी के लिए खेले हैं। भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे इंटरनेशनल मैच भी वरुण आरोन ने खेले हैं। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top