टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में आईपीएल को भी अलविदा कह दिया। जिसके बाद अब वह एक नए रोल में नजर सकते हैं। फिलहाल, अश्विन अब फ्री हैं और उनकी नजरें विदेशी टी20 लीगों पर टिक गई है।
टीम इंडिया के खिलाड़ी किसी और देश की टी20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकते। हालांकि, रिटायरमेंट के बाद वह ऐसा कर सकते हैं। दिनेश कार्तिक ने भी कुछ ऐसा ही किया था और अब वह साउथ अफ्रीका की एसए20 लीग में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हैं। अश्विन भी इसी राह पर चल सकते हैं लेकिन कुछ अलग अंदाज में।
आईपीएल रिटायरमेंट के बाद अश्विन महान लेग स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न के रास्ते पर चल सकते हैं। अश्विन ने संन्यास लेने के बाद आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की बागडोर कोच और कप्तान के तौर पर संभाली थी। अश्विन कोच और खिलाड़ी के तौर पर किसी विदेशी लीग में दिखाई दे सकते हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन के पास काफी अनुभव है और उनकी क्रिकेटिंग ज्ञान पर कोई भी सवाल खड़ा नहीं कर सकता। अभी भी उनमें दो-तीन साल का क्रिकेट बचा है और अश्विन इसका फायदा उठान की सोच रहे होंगे।
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, अश्विन इंग्लैंड की द हंड्रेड, अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट और आईएलटी20 पर नजरें गढ़ाए बैठे हैं। साउथ अफ्रीकी लीग में उनके जाने के चांसेस नहीं है क्योंकि कुछ ही दिनों में इस लीग के अगले सीजन की नीलामी होने जा रही है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। अश्विन अब वाइल्ड कार्ड के जरिए ही इस लीग में शामिल हो सकते हैं।