Sorting by

×

अबरार अहमद की शादी में पहुंचे मोहसिन नकवी, ट्रॉफी चोरी पर दी बेशर्मी वाली प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी क्रिकेटर अबरार अहमद की कराची में शादी हुई जिसमें पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भी शिरकत की। वह पिछले कई दिनों से एशिया कप 2025 ट्रॉफी के कारण चर्चा में है। अबरार की शादी में भी वह इस सवाल से बच नहीं पाए जब उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी लेने से मना नहीं किया था। एक और सवाल नकवी से पूछा गया कि अब एशियाकप का भविष्य क्या है? इस पर एसीसी अध्यक्ष से बेशर्मी वाली प्रतिक्रिया देखने को मिली। 
दरअसल, एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को खेला गया था। जिसे भारत ने जीता और ट्रॉफी भी अपने नामकी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी अपने साथ ले गए। फिलहाल, वह एसीसी के प्रमुख भी हैं। 
नकवी जब अबरार की शादी में पहुंचे तो इसमें पाकिस्तान के कई खिलाड़ी भी मौजूद थे। शादी से निकलते हुए पत्रकार ने उनसे पूछा कि सूर्यकुमार यादव ने तो मना किया है कि उन्होंने ट्रॉफी लेने से मना नहीं किया था। इस पर नकवी बेशर्मी से हंसते हुए दिखे साथ ही पत्रकार ने उनसे पूछा कि एशिया कप का भविष्य क्या है इस पर भी पीसीबी चीफ हंसते रहे, लेकिन कुछ नहीं बोले। 
हालांकि, बीसीसीआई इस मामले में लीगल एडवाइस ले रहा है। एसीसी की बैठक में भी बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी से इस बारे में सवाल पूछा। नकवी ने कहा था कि सूर्यकुमार यादव उनके ऑफिस में आकर ट्रॉफी ले सकते हैं। इस पर बीसीसीआई ने साफ मना कर दिया था कि जब उनसे स्टेडियम में ट्रॉफी नहीं ली गई तो ऑफिस में आकर ट्रॉफी लेने का कोई सवाल नहीं बनता। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top