मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। वहीं आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से शुरू होगा। इसके बाद अगला महीना अगस्त टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होगा, क्योंकि 9 सितंबर से एशिया कप का आयोजन शुरू होगा। भारत का एशिया कप का पहला मैच 10 सितंबर को है जबकि दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 14 सिंतबर को है।
वहीं अगस्त की शुरुआत में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला गिल एंड टीम के लिए करो या मरो वाला होगा। हालांकि, अब टीम इंडिया सीरीज जीत नहीं सकती लेकिन अंतिम टेस्ट को जीतकर वह सीरीज को बराबरी पर खत्म कर सकती है। हां, अगर पांचवां टेस्ट ड्रॉ भी हुआ थो इंग्लैंड सीरीज 2-1 से जीत जाएगी।