रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम को आरसीबी अनबॉक्स इवेंट में पुरुष टीम से गार्ड ऑफ ऑनर मिला है। स्मृति मंधाना एंड कंपनी ने डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया है। आईपीएल 2024 से पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी अनबॉक्स इवेंट में, विराट कोहली और सह ने महिला टीम को विशेष सम्मान दिया।
इस दौरान मंधाना के हाथों में ट्रॉफी चमक रही थी। वहीं महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की खिताबी जीत के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने सपने को हकीकत में बदलने के लिए की गई कड़ी तैयारियों का खुलासा किया है।
Smriti Mandhana led WPL Champions RCB welcomed at Chinnaswamy.#RCBUnbox pic.twitter.com/6wMf7F25I4
— Classic Mojito (@classic_mojito) March 19, 2024