हरारे में भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 मैच खेला जा रहा है। जहां इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। दरअसल, वे जिम्बाब्वे की टीम के लिए टी20आई क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। एक और बड़ी उपलब्धि उन्होंने अपने नाम की है। वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। सिकंदर रजा ने भारत के खिलाफ चौथे टी20आई मैच में ये उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा सिकंदर रजा ने भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा निजी स्कोर भी बनाया है, अभी तक वे भारत के खिलाफ 34 रन ही बना पाए थे।
ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने जैसे ही भारत के खिलाफ हरारे में जारी चौथे टी20आई मैच में 13वें ओवर का आखिरी गेंद पर 17वां रन बनाया, वैसे ही वे जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर सीन विलियम्स हैं। उन्होने 1691 रन जिम्बाब्वे के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए हैं। तीसरे नंबर पर हैमिल्टन मासकाद्जा हैं, जिन्होंने 1662 रन बनाए हैं। जिम्बाब्वे की टीम के कप्तान ने भारत के खिलाफ 46 रनों की पारी केली। ये भारत के खिलाफ उनका सर्वाधिका स्कोर था।
वहीं सिकंदर रजा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले दुनिया के पांचवें ऑलराउंडर बन गए हैं। ऐसा करने वाले भी वे जिम्बाब्वे के पहले ही ऑलराउंडर हैं। उनके अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (2551 रन और 149 विकेट), अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (2165 रन और 96 विकेट), मलेशिया के विरनदीप सिंह (2320 रन और 66 विकेट) और पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज (2514 रन और 61 विकेट) ने 2000 प्लस रन और 50 प्लस विकेट निकाले हैं। रजा ने 2000 से ज्यादा रन और 65 विकेट टी20 आई में निकाले हैं।