इस महीने इंग्लैंड दौरे के साथ ही भारतीय क्रिकेट के नए युग का आगाज होने जा राह है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद पहली बार टीम इंडिया विदेशी धरती पर टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड दौरे पर 25 वर्ष के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल कप्तान करेंगे। टीम शुक्रवार को इंग्लैंड के लिए रवाना भी हो गई है। किंग कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद भारतीय टीम का बल्लेबाज क्रम क्या होगा, ये देखने वाली बात होगी। इस बीच कप्तान गिल ने कहा है कि अभी भी वक्त है। वहां जाकर फैसला करेंगे।
गिल ने कहा कि, वास्तव में हमने अभी कोई फैसला नहीं किया है… हमारे पास अब भी कुछ समय है। हम इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेलेंगे और लंदन में हमारा 10 दिन का कैंप भी होगा। इस तरह हमारे पास अब भी थोड़ा बहुत समय है। मैं समझता हूं कि एक बार जब हम वहां पहुंच जाएंगे, तब बल्लेबाजी ऑर्डर पर फैसला कर सकते हैं।
इंग्लैंड रवाना होने से एक दिन पहले गुरुवार को गिल कोच गौतम गंभीर के साथ मीडिया से मुखातिब हुए। खुद को टेस्ट का कप्तान चुने जाने पर उन्होंने कहा कि, जब मुझे इस बारे में पता चला कि मेरे पास टेस्ट टीम की कप्तानी का मौका है तो वह अद्भुत अहसास है। पहले से कहता आया हूं कि ये एक बड़ी जिम्मेदारी है। इस चुनौती के लिए हम तैयार हैं।
🗣️ “It’s really important to create a bond with the players as a captain.”#TeamIndia Test captain Shubman Gill talks about his vision and captaincy style ahead of the England tour 🙌 #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/c8f9oz8TXO
— BCCI (@BCCI) June 5, 2025