आईपीएल 2024 का पहला भाग जहां भारत में 22 मार्च से शुरू होगा वहीं अब दूसरे भाग को लेकर बीसीसीआई मीटिंग कर रही है। दरअसल, बीसीसीआई ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए पहले 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया है। वहीं अब कयास लगने लगे हैं कि चुनाव को देखते हुए आईपीएल का दूसरा भाग भारत से बाहर यूएई में हो सकता है।
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई आईपीएल 2024 का दूसरा चरण दुबई में कराने की योजना बना रहा है। बता दें कि, 16 मार्च को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है। उसके बाद बीसीसीआई आईपीएल के दूसरे चरण के शेड्यूल को ऐलान करेगी।
एक बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग शनिवार को दोपहर तीन बजे चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगी। इसके बाद बीसीसीआई फैसला करेगा कि आईपीएल को दुबई ले जाया जाए या नहीं। वर्तमान में, बोर्ड के कुछ टॉप अधिकारी दुबई में आईपीएल के दूसरे भाग के आयोजन की संभावना तलाशने के लिए गए थे। ऐसे में अब इस बात का इंतजार है कि बोर्ड आईपीएल दूसरे चरण के शेड्यूल की घोषणा कब करेगी।