रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। दोनों ही खिलाड़ी पहले ही टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं। दोनों अब बस वनडे क्रिकेट खेलते दिखेंगे। दो साल बाद 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। माना जा रहा है कि दोनों वर्ल्ड कप खेलने के बाद रिटायरमेंट लेंगे। इस दौरान पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि दोनों ही वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे।
रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। वहीं कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था।
रोहित और कोहली अब बस वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों का लक्ष्य होगा कि 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को जीतकर क्रिकेट से रिटायमेंट की घोषणा की जाए। ऐसे में गावस्कर ने वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए कहा है कि वो दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का भाग नहीं होंगे।
दरअसल, इंडिया टुडे के अनुसार गावस्कर ने कोहली और रोहित की तारफी करते हुए कहा कि दोनों ही खिलाड़ी इस फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन सवाल ये है कि क्या दोनों खिलाड़ी जिस तरह का खेल पिछले तीन साल से खेलते हुए आ रहे हैं, क्या वो आगे भी इसी तरह खेल पाएंगे?
गावस्कर ने आगे कहा कि, वे खेल के इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रहे हैं, फिर से सिलेक्शन कमिटी शायद 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर नजर रखी रहेगी, वे देखेंगे क्या वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप की टीम में शामिल हो पाएंगे? क्या वे जिस तरह से योगदान देते आ रहे हैं, उस तरह योगदान दे पाएंगे, यही सिलेक्शन कमिटी की सोच होगी। अगर सिलेक्शन कमिटी सोचती है हां वे सक्षम हैं तो दोनों ही वहां होंगे।