Sorting by

×

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में करोड़ों की घड़ी पहनकर मैदान पर उतरे हार्दिक पंड्या, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

बीता रविवार भारत के लिए बेहतरीन रहा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 025 का पांचवां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया। जिसे भारत ने 6 विकेट से हराकर बेहतरीन जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में भारत के लिए पहला विकेट हार्दिक पंड्या ने चटकाया, उन्होंने बाबर आजम को आउट किया। इसके बाद उन्होंने सऊद शकील के रूप में सेट बल्लेबाजी को चलता किया, जो 62 रन बना चुके थे। इस बीच फैंस की नजरें हार्दिक पंड्या की घड़ी पर गई, जिसे वह पहनकर मैदान पर उतरे। सोशल मीडिया उनकी ये घड़ी काफी वायरल हो रहा है। जिसकी कीतम 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनका पास लग्जरी घर, करोड़ों की गाड़ियां हैं। हार्दिक को घड़ियों का भी काफी शौक है। लेकिन क्या सच में हार्दिक पंड्या की उस घड़ी की कीमत 15 करोड़ हैं, जो वह पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पहनकर उतरे। 
बता दें कि, हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ Richard Mille की राफेल नडाल स्केलेटन डायल एडिशन की घड़ी पहनकर मैदान में उतरे। वहीं इस घड़ी की कीमत की बात करें तो, इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। इस कंपनी की घड़ियां काफी महंगी और लग्जरी होती है तो कहा जा सकता है कि इसकी कीमत करोड़ों में ही होगी। इसके अलावा भी हार्दिक पंड्या के पास कई लग्जरी घड़ियां हैं। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top