Sorting by

×

पंडितों ने किया जादू-टोना… पाकिस्तान की हार से पाकिस्तानी मीडिया को लगा बड़ा सदमा, भारत को लेकर देने लगे अब ये बयान

भारत और पाकि्स्तान का मुकाबला खत्म हुए कई घंटे बीत चुके हैं लेकिन पाकिस्तान के फैंस और मीडिया अपनी टीम की हार को पचा नहीं पा रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई-वोल्टेज लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को जबरदस्त पटखनी दी है। भारत ने ना सिर्फ मुकाबले को जीता, बल्कि विराट कोहली की धुआंधार सेंचुरी ने पाक के अरमानों के एक बार मिट्टी में मिला दिया। अब पाकिस्तानी टीम के फैंस और पाक मीडिया हार को पचा नहीं पा रही है। इस बीच पाक के एक यूट्यूब चैनल का वीडिो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारत की जीत को लेकर आजीबोगरीब बातें की जा रही हैं, जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 
इस पाकिस्तानी टीवी डिबेट में एक पैनलिस्ट ने दावा किया है कि भारत ने 22 पंडितों को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में काला जादू करने के लिए भेजा था, जिससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ध्यान भटक गया। वहीं दूसरी पैनलिस्ट ने भी ऐसी ही बिना सिर पैर की बातें करते हुए दिखे। उनके मुताबिक भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इसलिए इनकार कर दियाक्योंकि उनके पंडितों को पाकिस्तान आने की इजाजत नहीं दी जाती। 
वहीं बातचीत के दौरान पाकिस्तानी पैनलिस्ट ने कहा कि, मैच से एक दिन पहले सात पुजारी जादू करने के लिए मैदान पर आए थे। बातों-बातों में उन्होंने हार्दिक पंड्या के जादू कनरे का जिक्र भी कर दिया। ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान मीडिया ने हार के लिए काले जादू को दोष दे दिया हो। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने कहा था कि बीसीसीआई ने काले जादू की मदद से उन्हें हराया था। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top