आईपीएल 2025 की शुरुआत में प्लेऑफ की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश किया है। बुधवार को वह मुंबई इंडियंस से 59 रनों से हार गई और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। मैच खत्म होनेके बाद देर रात दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिका पार्थ जिंदल ने एक्स पर पोस्ट करके टीम के सभी फैंस से माफी मांगी है।
जिंदल ने देर रात एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, दिल्ली कैपिटल्स के सभी फैंस से सॉरी-आपकी तरह ही मैं भी इस सीजन के बाद वाले आधे हिस्से से परेशान रहा। शुरुआत जितनी बेहतरीन रही अंत उतना ही बुरा रहा। इस अभियान से कुछ सकारात्मक चीजें भी निकली हैं लेकिन अब सारा फोकस अगले मैच पर है, जिसे हमें जीतने की जरूरत है। सीजन खत्म होने के बाद तमाम पहलुओं पर तमाम चीजों के आत्मपरीक्षण की जरूरत होगी।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 का आगाज जबरदस्त रहा था। उसने अपने शुरुआती 4 मैचों में लगातार जीत हासिल की। पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस से हार के बाद उसने छठा मैच राजस्थान रॉयल्स से जीता। लेकिन उसके बाद के 7 मैच में से वह सिर्फ 2 ही जीत पाई।
Sorry to all @DelhiCapitals fans – like you i too am reeling from the second half of the season. What started so well ended extremely poorly. There are positives to take from this campaign but for now all focus on the next game which we need to win. Post the season there will…
— Parth Jindal (@ParthJindal11) May 21, 2025