विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया में एक नए युग का आगाज होने जा रहा है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पिछले कुछ महीनों से भारत का टेस्ट प्रारूप अच्छा नहीं रहा है उसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। वहीं भारत और इंग्लैंड के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत हो जाएगी।
फिलहाल शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच गई है। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने उतरेगी। गिल को रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम की कप्तानी मिली हैजबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।