चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 5 मार्च को खेला जाएगा। ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम को रेनोवेट करने में पीसीबी को 100 से ज्यादा दिनों का समय लगा था। पाकिस्तान ने दावा किया था कि स्टेडियम के रेनोवेट में 500 करोड़ के करीब खर्च किया गया है। हालांकि, अब बोर्ड की पोल खुद गई है।
गद्दाफी स्टेडियम का नवीनकरण करने में करीब 500 करोड़ पाकिस्तान रुपये खर्च करने की बात कही गई थी। यहां बैठने की व्यवस्था, फ्लड लाइट्स से लेकर कुछ नई इमारतें भी बनाई गई थी। पीसीबी को इसकी तैयारी पूरी करने में अतिरिक्त समय लगा था। चैंपियंस ट्रॉफी से कुछ दिन पहले ही ये तैयार हुआ था। अब पाकिस्तान की किरकिरी इस वजह से हो रही है क्योंकि स्टेडियम में मौजूद बाथरूम की छत से पानी टपकने का वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि, इस स्टेडियम में पिछला मैच 28 फरवरी को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना था। लेकिन बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया। पीसीबी बोर्ड के पास ग्राउंड सुखाने की उचित व्यवस्था नहीं थी, यहां तक बारिश के दौरान पूरे ग्राउंड को कवर भी नहीं किया गया था। इसको लेकर पीसीबी की काफी बेइज्जती हुई थी। अब स्टेडियम का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Conditions of Gaddafi stadium after rain today, during Afghanistan vs Australia match. Money well spent @MaryamNSharif 👏🏻 pic.twitter.com/G8S14ew75m
— Shuجa (@shuja_ali5) February 28, 2025