सीएसके के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज एमएस धोनी आगामी आईपीएल 2024 सीजन के दौरान अपनी कुछ कप्तानी जिम्मेदारियों को छोड़ सकते हैं। रायुडू जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और आईपीएल 2024 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करेंगे। उनका मानना है कि धोनी कप्तानी भार शेयर करने के लिए नए इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अंबाती रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रुम से कहा कि, इंपैक्ट प्लेयर नियम के जरिए धोनी बीच के ओवरों में किसी और को कप्तानी सौंप सकते हैं। ये साल सीएसके के लिए बदलाव वाल हो सकता है। अगर ये उनका आखिरी साल है, अगर वह कुछ साल और खेलते हैं तो वह कप्तान होंगे। मैं चाहूंग कि वही कप्तान रहें।
रायुडू के लिए IPL में बेहतरीन रहा 2018 का साल
अंबाती रायुडू आईपीएल 2024 में कमेंट्री में डेब्यू करते हुए नजर आएंगे। रायुडू ने भारत के लिए 55 वनडे इंटरनेशनल मैच और 6 टी20 मुकाबले खेले। वह आईपीएल में कई सीजन सीएसके के लिए खेले। उनका आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन 2018 में आया जब उन्होंने कुल 602 रन बनाए थे।