Sorting by

×

कराची में फैंस चिल्ला रहे थे कोहली-कोहली, Virat Kohli और RCB की दिखा जबरदस्त क्रेज- Video

कराची के नेशनल स्टेडियम के बाहर एक अलग दृश्य उस समय देखने  को मिला, जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज का फाइनल खेला जा रहा था। स्टेडियम के बाहर फैंस विराट कोहल-विराट कोहली औ आरसीबी चिल्ला रहे थे। पाकिस्तान की टीम के फैंस की भीड़ में भी कुछ विराट कोहली और उनकी आईपीएल टीम आरसीबी के फैन थे। जहां वो विराट कोहली  का समर्थन कर रहे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने बाबर आजम का उस तरह का सपोर्ट नहीं किया जिस गर्मजोशी से वो विराट कोहली का जिक्र कर रहे थे। 

बल्लेबाज  बाबर आजम के फैंस की संख्या पाकिस्तान में बहुत ज्यादा है। लेकिन कोहली के लिए दिवानगी ज्यादा देखने को मिली है। आईपीएल की चमक-दमक और कोहली का सुपरस्टारडम से पले-बढ़े युवा फैंस बाबर की तुलना में उनके उग्र व्यक्तित्व की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं। ये कोहली के लिए सॉफ्ट पावर की जीत है, जिनकी प्रतिद्वंद्विता से परे जाकर खेल की सीमाओं को धुंधला करने की अनूठी क्षमता को रेखांकित करता है। पाकिस्तान के फैंस अपनी टीम से धोखा नहीं करते बल्कि वे विराट के खेल को पसंद करते हैं। 

ये देखना अभी बाकी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में होने वाले मैच के बाद ये प्रेम संबंध लंबे समय तक बना रहता है या प्रतिद्वंद्विता में बदल जाता है। वहीं अगर बात विराट कोहली और बाबर आजम की करें तो दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने टॉप फॉर्म में नजर नहीं आए। पाकिस्तान अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 19 फरवरी से कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा। जबकि भारत अगले ही दिन दुबई में बांग्लादेश का सामना करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला दुबई में 23 फरवरी को आयोजित होना है। पाकिस्तान का एक मैच बांग्लादेश से भी होगा, ग्रुप ए में चौथी टीम है।  

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top