Sorting by

×

एमएस धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर फैंस को दुविधा में डाला, रांची में ये काम करेंगे फिर लेंगे फैसला

एमएस धोनी ने आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर फैंस को दुविधा में डाल दिया है। उन्होंने स्पष्टत तौर पर नहीं बताया कि वह अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं। 43 वर्षीय धोनी ने कहा कि अगर खिलाड़ी परफॉर्मेंस के आधार पर संन्यास लेने लगेंगे तो कइयों का करियर 22 साल की उम्र में समाप्त हो जाएगा। सीएसके का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पांच बार की चैंपियन चेन्नई अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें पायदान पर रही। हालांकि, सीएसके ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में विजयी परचम फहराया। 
चेन्नई ने रविवार को गुजरात के खिलाफ 230/5 का स्कोर बनाने के बाद 83 रनों से जीत हासिल की। सीएसके ने 14 मैचों से केवल चार जीते। सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के कारण सिर्फ पांच मैच ही खेल सके। ऐसे में धोनी को चेन्नई की दोबारा कमान संभाली पड़ी थी। कप्तान धोनी ने जीटी को धूल चटाने के बाद कहा कि, हमारा सीजन अच्छा नहीं गया लेकिन जीत के साथ खत्म करना अच्छा रहा। ये गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग का सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक था। इस सीजन हमारी फील्डिंग अच्छी नहीं रही लेकिन आज हमने कई अच्छे पकड़े। 
वहीं धोनी से जब सवाल किया गया कि वह अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं तो उन्होंने कहा कि मेरे पास फैसला करने के लिए 4-5 महीने हैं। ये तय करने की कोई जल्दी नहीं है कि क्या करने की जरूरत है। हर साल शरीर को फिट रखने के लिए ज्यादा एफर्ट मारना पड़ता है। आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। ये शीर्ष स्तर का क्रिकेट है। ये पेशेवर क्रिकेट है। यहां हमेसा परफॉर्मेंस ही नहीं होती, जिसे आप गिन सकें। अगर क्रिकेट अपनी परफॉर्मेंस के कारण रिटायर होना शुरू कर देंगे तब तो कुछ 22 साल की उम्र में संन्यास ले लेंगे। 
 
रिटायरमेंट पर धोनी ने कहा
साथ ही अगले साल खेलने के सवाल पर धोनी ने कहा कि ये तय करने के लिए उनके पास अभी काफी समय है। एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरे पास फैसला लेने के लिए चार पांच महीने हैं, कोई जल्दबाजी नहीं है। शरीर को फिट रखना जरूरी है। अब रांची जाऊंगा, थोड़ी बाइक राइड्स का आनंद उठाऊंगा। मैं ये नहीं कह रहा कि मैं अब रिटायर हो रहा हूं। और ये भी नहीं कह रहा कि मैं वापस आ रहा हूं। मेरे पास काफी समय है। सोचूंगा और फिर उसके बाद निर्णय लूंगा।  
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top