Sorting by

×

उनकी जगह भरना बहुत बड़ा काम… कोहली-रोहित के संन्यास पर अजीत अगरकर का बड़ा बयान

भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने शनिवार को ये बात स्वीकार करते हुए कहा कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पैदा हुई कमी  को पूरा करना मुश्किल है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इंग्लैंड के आगामी दौरे  पर जब अन्य खिलाड़ी जिम्मेदारी उठाएंगे। बता दें कि, रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था जबकि 12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।  
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा के दौरान अगरकर ने मीडिया से कहा कि जब क्रिकेट के दिग्गज संन्यास लेते हैं तो ये हमेशा मुश्किल होता है। उनकी जगह भरना बहुत बड़ा काम है। लेकिन इसे देखने का एक तरीका यही है  कि ये दूसरों के लिए एक मौका है। 

 कोहली-रोहित की जगह किसे मिलेगी जगह
गौरतलब है कि, इन दो सुपरस्टार की जगह बाएं हाथ के युवा साई सुदर्शन और अनुभवी करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है। पिछले एक साल में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद  कोहली और रोहित दोनों के पारंपरिक प्रारूप में भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं जिसका उदाहरण 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा रहा। कोहली ने पर्थ में शतक बनाकर धमाकेदार शुरुआत की लेकिन फिर उनका बल्ला शांत पड़ गया। दौरे के अंत में वह पांच टेस्ट मैचों में 23 के औसत से 190 रन ही बना  पाए। वहीं रोहित पहले टेस्ट के बाद टीम में शामिल हुए थे, उनका भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उन्होंने पांच टेस्ट पारियों में 6.2 के औसत से सिर्फ 31 रन बनाए। वह सिडनी में पांचवें और अंतिम टेस्ट से भी बाहर रहे। 
वहीं जब अजीत अगरकर से पूछा गया कि, क्या रोहित और कोहली से इंग्लैंड दौरे तक रुकने के लिए मनाने की कोशिश की गई? इस सवाल पर अगरकर ने काफी स्पष्ट रूप से कहा कि आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए एक नई टीम बनाना प्राथमिकता है। उन्होंने मुख्य कोच गौतम गंभीर की ही तरह बातों को दोहराते हुए कहा कि जब कोई खिलाड़ी संन्यास लेने का फैसला लेता है तो ये पैसला उसका होता है। संन्यास एक व्यक्तिगत फैसला होता है। ये एक नया डब्ल्यूटीसी चक्र है और आप एक टीम बनाने में  भी मदद करने के लिए सभी चीजों को देख रहे हैं। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top