Sorting by

×

इस पूर्व कोच ने MS Dhoni की तारीफ में पढ़े कसीदे, ICC Hall of Fame चुने गए धोनी को बताया ‘पॉकेटमार’ से भी तेज

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। वह आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले भारत के 11वें खिलाड़ी बने। धोनी की कप्तानी में भारत ने 3 आईसीसी खिताब जीते हैं। साथ ही बतौर विकेटकीपर धोनी विकेट के पीछे काफी तेज हैं। 
धोनी बल्लेबाज को काफी तेज स्टंप करने में माहिर हैं। 43 साल की उम्र में भी धोनी में अभी भी वह फुरती हैं। धोनी ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वह आईपीएल में अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विकेटकीपिंग करते हैं। 
वहीं लंदन में हॉल ऑफ फेम कार्यक्रम के तहत भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एमएस धोनी की विकेटकीपिंग कौशल की तारीफ की। उन्होंने धोनी की तेज से स्टंपिंग करने की तुलना पॉकेटमार से की है। धोनी को एक समारोह के दौरान आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। 
कार्यक्रम में शास्त्री ने कहा कि उनके हाथ पॉकेटमार से भी तेज हैं। अगर आप कभी भी भारत में किसी बड़े मैच के लिए हों खासकर अहमदाबाद में तो आप नहीं चाहेंगे कि एमएस धोनी आपके पीछे हो, पीछे नजर रखें, ऐसा न हो कि बटुआ गायब हो जाए। 
साथ ही भारतीय पूर्व हेड कोच ने धोनी को लेकर कहा कि, शून्य पर आउट होने के बाद भी उनके हावभाव वैसे ही थे, वर्ल्ड कप जीतने पर भी हावभाव नहीं बदले, शतक भी लगाने पर हावभाव नहीं बदले, वह दो सौ भी लगाते हैं तो हावभाव नहीं बदलते। आप जानते हैं कोई अंतर नहीं होता। धोनी ने 538 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में 17,266 रन बनाए और विकेट के पीछे 829 शिकार किए। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top