आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के मुकाबला शुरू हो गए हैं। वहीं पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच मुल्लांपुर के के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमें मुंबई इंडियंस, आरसीबी, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स हैं। इनमें से दो टीमों आरसीबी और पंजाब किंग्स ने आज तक एक बार फिर खिताब अपने नाम नहीं किया। वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन ने आईपीएल 2025 के विजेता को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।
दरअसल, शेन वॉटसन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने भविष्यवाणी करके बताया कि इस बार आरसीबी ट्रॉफी जीतने वाली है। उन्होंने कहा कि, आईपीएल 2025 का विजेता कौन होगा? मैं इस बारे में काफी समय से सोच रहा हूं, मेरी नजर में आरसीबी चैंपियन बनेगी। मेरे लिए मैन ऑफ द मैच विराट कोहली होंगे।
शेन वॉटसन ने कहा कि इस बार उन्हें आरसीबी के चैंपियन बनने का पूर्वाभास हो रहा है। बेंगलुरु के लिए सीजन के दूसरे हाफ में कुछ मुकाबले कठिन रहे हैं, लेकिन वॉटसन का मानना है कि जोश हेजलवुड की वापसी होने से इस साल आरसीबी के चैंपियन बनने की संभावना प्रबल हो गई है।
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी ने भविष्यवाणी करके बताया कि फाइनल मुकाबले में विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बनेंगे। आईपीएल 2025 में कोहली ने अब तक खेले 13 मैचों में 60.20 के अविश्वसनीय औसत से खेलते हुए 602 रन बनाए हैं। कोहली ने इस सीजन सबसे ज्यादा फिफ्टी भी लगाई हैं। बता दें कि, ये लगातार तीसरा सीजन है जब कोहली ने आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।