आईपीएल 2025 के सभी लीग मैच खत्म हो चुके हैं और अब 29 मई, गुरुवार को क्वालीफायर 1 पंजाब और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। वहीं एलिमिनेटर फर्स्ट गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। इनमें से जो भी टीम क्वालीफायर और एलिमिनेटर राउंड का पारकर आगे बढ़ेगी, वो आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेलेगी। आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
आरसीबी की टीम इस सीजन आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। आरसीबी की टीम लगातार टीम मैच जीतकर पहले क्वालीफायर में पहुंच गई है। इस टीम का मुकाबला पंजाब किंग्स से होने वाला है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम ने 11 साल बाद आईपीएल में प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है। लेकिन केवल पहला क्वालीफायर ही नहीं, बल्कि आईपीएल का खिताब भी विराट कोहली की आरसीबी जीत सकते हैं। यहां जानते हैं कि वो तीन कारण कौन से हैं, जिनकी वजह से बेंगलुरु की टीम फाइनल मुकाबला जीत सकती है।
- आरसीबी के जीतने का पहला कारण है, टीम की बल्लेबाजी। पिछले कई सीजन से टीम कै बल्लेबाजी केवल टॉप 3 ऑर्डर तक ही निर्भर थी। वहीं इस आईपीएल के 18वें सीजन में ये ट्रेंड बदल गया है। टीम की बल्लेबाजी में गहराई नजर आ रही है। इस सीजन हर एक बल्लेबाज टीम के लिए मैच विनर साबित हुआ है। इस टीम में कई बड़े नाम विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या और टिम डेविड जैसे कई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।
- बेंगलुरु की टीम में इस बार सबसे बड़ा बदलाव है कि ये टीम केवल घर में ही नहीं, बल्कि घर के बाहर भी बेहतर परफॉर्मेंस दे रही है। इस सीजन आरसीबी ने बेंगलुरु के बाहर होने वाले सभी सात के सात मैच जीते हैं। वहीं, आरसीबी, लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में अपना सबसे बड़ा रन चेज करके क्वालीफायर फर्स्ट में पहुंची है।
- आरसीबी की गेंदबाजी में भी इस बार कई नाम शामिल हैं। टीम केवल दो बेहतर गेंदबाज के साथ नहीं, बल्कि 4 से 5 प्रॉपर बॉलर के साथ मैदान में उतरनी है, जिससे टीम रन डिफेंड करते समय भी जीत हासिल कर सकती है। भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, क्रुणाल पंड्या और लुंगी एनगिडी जैसे गेंदबाजों ने टीम को मजबूत बनाया है।