इस समय भारतीय पुरुष टीम ही नहीं बल्कि भारत की अंडर-19 और महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड का दौरा कर रही है। इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट प्लेयर सुचि उपाध्याय चोटिल हो गई। उन्हें पूरे दौरे से बाहर होना पड़ा है। बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।
दरअसल, सुचि उपाध्याय के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने राधा यादव के रूप में रिप्लेसमेंट का ऐलान किया। सुचि को बाएं पैर में चोट लगी। ये चोट तब लगी जब वह बेंगलुरु स्थिति सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में टीम के बाकी प्लेयर्स के साथ अभ्यास कर रही थी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला टी20 मैच 28 जून को खेला जाएगा। सीरीज का अंतिम मैच 12 जुलाई को होगा। इसके बाद 16 जुलाई से वनडे सीरीजशुरू होगी जिसका आखिरी मैच 22 जुलाई को होगा।
भारत और श्रीलंका में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ ये सीरीज काफी अहम होगी। 30 सितंबर से 2 नवंबर तक वर्ल्ड कप आयोजित होगा, जिसमें 8 टीमों के बीच कुल 31 मैच खेले जाएंगे। 2 नंबर को फाइनल मैच बेंगलुरु में होगा, अगर पाकिस्तान टीम फाइनल तक जगह बनाती है तो फिर खिताबी मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया विकेटकीपर, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव।