इंडियन प्रीमियर लीग का हर सीजन कई उत्साह और आकर्षण के भरा होता है। कई वर्षों बाद इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाइनल में खेलती हुई फैंस को दिखाई देगी। आरसीबी के फाइनल में पहुंचने के बाद ई साला कप नामदे (इस साल, कप हमारा है) फिर से नारा बन गया है।
बीते 17 वर्षों से लीग में सबसे ज्यादा प्यार पाने वाली टीमों में शुमार रही है। मगर ये उन असफल टीमों में से एक है जिसने अबतक कोई खिताब नहीं जीता है। आरसीबी का चैंपियन बनना केवल समय की बात है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2016 में भी खिताब की दौड़ में फाइनल तक पहुंची थी। यहां 2016 में घरेलू मैदान पर, जब विराट कोहली के नेतृत्व में, वे डेविड वार्नर की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच हार गए थे। ये ऐसा मैच था जो आरसीबी की झोली में जा सकता था मगर ऐसा नहीं हो सका।
बता दें कि खिताब जीतने के लिए आरसीबी ने अब तक कुल तीन बार संघर्ष किया है। इसी कड़ी में चौथी बार आरसीबी मंगलवार के फाइनल में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। पंजाब का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2017 में पांचवां स्थान रहा है, जब ग्लेन मैक्सवेल कप्तान और वीरेंद्र सहवाग मुख्य कोच थे।
बता दें कि पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स ही ऐसी टीमें बची हैं जिन्होंने अब तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं उठाई है। हालांकि ये आंकड़ा आज बदल जाएगा जब एक बार फिर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चैंपियन बनने का मौका मिलेगा।